गंभीर से लेकर सहवाग ने दी पूर्व राष्ट्रपति कलाम को जन्मदिन की बधाई, कही ये खास बातें

punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 11:47 AM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: मिसाइलमैन के नाम से मशहूर एपीजे अब्दुल कलाम का आज जन्मदिन है। 15 अक्टू्बर 1931 को तमिलनाडु के रामेश्व्रम में पैदा हुए कलाम साहब का पूरा जीवन देश सेवा और मानवता को समर्पित रहा। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने भी सोशल मीडिया पर अब्दुल कलाम के जन्मदिन की बधाई दी।.......

क्रिकेटर से सांसद बने गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'सपने वो नहीं जो आप सोते समय देखते हैं, बल्कि सपने वो हैं जो आपको सोने नहीं देते" अपनी सोच और सहयोग से भारत को एक नई दिशा देने वाले हमारे पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम जी की जयंती पर उनको शत-शत नमन।'

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, 'डॉ #APJAbdulKalam जी को उनकी जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि, सबसे महान भारतीयों में से एक जो ग्रह पर चला गया है। कलाम साहब को सलाम'

वही वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, 'डॉ #APJAbdulKalam को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। उनके विचार और दृष्टि सुरक्षित रखने और प्रेरणा देने के लिए एक खजाना हैं'
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Related News