रुतुराज गायकवाड ने लगाई शतकों की हैट्रिक, 96.12 की स्ट्राइक रेट से बनाए कुल इतने रन

punjabkesari.in Sunday, Dec 12, 2021 - 02:12 PM (IST)

राजकोट : रुतुराज गायकवाड का शानदार फॉर्म जारी है। महाराष्ट्र के कप्तान ने विजय हजारे ट्रॉफी 2021-22 में अपना लगातार तीसरा शतक बनाया और आराम से घरेलू वनडे प्रतियोगिता के शीर्ष रन स्कोरर बने हुए हैं। हालांकि पहले दो मैचों के विपरीत, इस बार महाराष्ट्र को हार मिली क्योंकि केरल के निचले मध्य क्रम ने उन्हें जीत दिला दी। 

गायकवाड ने पहले दो मैचों में 136 और नाबाद 154 का स्कोर करने के बाद केरल के खिलाफ इस मुकाबले में 96.12 की स्ट्राइक रेट से 129 गेंद में 9 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 124 रन बनाए, लेकिन राहुल त्रिपाठी के 108 गेंद में 99 रन के अलावा महाराष्ट्र के किसी अन्य बल्लेबाज़ ने 20 से अधिक नहीं बनाए। इन दो पारियों ने टीम को आठ विकेट पर 291 के बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। तेज गेंदबाज़ एमडी निधीश ने 49 रन देकर पांच विकेट लिए। 

महाराष्ट्र ने 11वें ओवर में केरल का स्कोर 4 विकेट पर 35 रन कर दिया था, लेकिन नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए संजू सैमसन और जलज सक्सेना ने 73 रन की साझेदारी करके टीम को नींव प्रदान की। हालांकि दोनों बल्लेबाझ अर्धशतक से चूके और आउट हो गए। केरल अब 120 रन पर छह विकेट गंवा चुका था, लेकिन विष्णु विनोद ने सिजुमन जोसेफ के साथ मिलकर 141 गेंदों में नाबाद 174 रनों की शानदार साझेदारी की। विनोद ने सिर्फ 82 गेंदों पर शतक लगाया जबकि जोसेफ 71 गेंद पर 70 रन बनाकर नाबाद रहे और 1.1 ओवर शेष रहते टीम को जीत दिला दी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News