BCCI से नाराज हुए गंभीर, बोले- टेस्ट मैचों को पॉपुलर बनाने के लिए कुछ नहीं किया

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 05:27 PM (IST)

जालन्धर : दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी छोडऩे के बाद हाशिए पर चल रहे गौतम गंभीर ने अब बीसीसीआई को आड़े हाथों ले लिया है। टीम इंडिया में वापसी के लिए जूझ रहे गंभीर ने कहा है कि बीसीसीआई ने वन-डे और टी-20 क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए तो कई काम किए लेकिन टेस्ट क्रिकेट के लिए ऐसा कुछ नहीं किया। गंभीर ने जब यह बात कही तब उनके साथ सीओए के प्रमुख विनोद राय और सीईओ राहुल जोहरी भी मौजूद थे।

गंभीर ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बीसीसीआई ने टेस्ट क्रिकेट का उस तरह से प्रचार और प्रसार किया जैसा उसने वन-डे और टी-20 के मामले में किया। गंभीर ने 2011 में वैस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन्स पर खेले गए टेस्ट की उदाहरण देते हुए कहा कि तब उस वक्त स्टेडियम में सिर्फ 1000 लोग ही मौजूद थे। गंभीर ने हरभजन के टेस्ट क्रिकेट को दृसरी श्रेणी के शहरों में करवाने की बात पर असमर्थता भी जताई। उन्होंने कहा- यह समाधान नहीं हो सकता। गंभीर ने इसके साथ यह भी कहा कि अगर मुझे नहीं पता गड़बड़ी कहां है लेकिन इसे सुधारा जरूर जाना चाहिए। बता दें कि गंभीर भारत की तरफ से 58 टेस्ट और 147 वन-डे खेल चुके हैं।

Punjab Kesari