गंभीर को खाने में बेहद पसंद हैं ये 5 चीजें, कहा- सेहत प्राथमिकता ना होती तो रोज खाता

punjabkesari.in Saturday, Jul 11, 2020 - 03:09 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेट और मौजूदा बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने कहा कि अगर सेहत और पोषण प्राथमिकता ना हो तो वह प्रतिदिन छोले भटूरे, आलू पूरी गोल गप्पे आदि खाना पसंद करेंगे। गंभीर इन दिनों कोरोना वायरस से जंग में लोगों की मदद कर रहे हैं। 

गंभीर ने इसका एक वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जब उनसे पूछा गया कि वह कौन सी पांच चीजें हैं जिनमें पोषण होना चाहिए ताकि उसे प्रतिदिन खाया या सके। इस पर गंभीर ने जवाब देते हुए कहा कि छोले भटूरे, आलू पूरी, पापड़ी-गोल गप्पे, मटर पनीर और बटर चिकन। उन्होंने इसका वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, अगर सेहत और पोषण प्राथमिकता ना हो तो प्रतिदिन ये चीजें खाऊं। इसी के साथ ही उन्होंने लोगों से भी पूछा कि वह क्या खाना पसंद करेंगे। 

 

View this post on Instagram

If health and nutrition wasn’t a concern, I would eat these everyday! What bout you?

A post shared by Gautam Gambhir (@gautamgambhir55) on

गौर हो कि कोरोना वायरस से जंग में गंभीर भी लोगों की मदद कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने ने कोरोना वायरस मरीजों के लिए 50 बेड्स का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया है जिसमें मरीजों के लिए 30 ऑक्सीजन सिलेंडर की भी सुविधा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News