कश्मीर मुद्दे पर आया गंभीर का ट्वीट, कहा- जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया

punjabkesari.in Monday, Aug 05, 2019 - 03:05 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: गृहमंत्री अमित शाह ने जम्‍मू-कश्‍मीर के लिए सोमवार को ऐतिहासिक बदलाव की पेशकश की। उन्‍होंने यहां से अनुच्‍छेद 370 व 35(ए) हटाने की सिफारिश की। इसके अनुसार, जम्‍मू-कश्‍मीर को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया। लद्दाख भी अलग केंद्र शासित प्रदेश बनेगा। राजनीतिक पार्टियों और आम जनता के साथ-साथ सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले पर क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों ने अपनी राय रखी है। टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और सुरेश रैना ने इस पर ट्वीट किया है। 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा, जो कोई ना कर सका वो हमने कर दिखाया है। कश्मीर में भी अपना तिरंगा लहराया है। इसके साथ उन्होंने भारतीय ध्वज तिरंगे की फोटो लगाकर साथ में जय हिंद लिखा है। साथ ही गंभीर ने भारतीय लोगों और कश्मीर को बधाई भी दी। 

PunjabKesari

वहीं वहीं रैना ने भी सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। रैना ने ट्विटर पर लिखा, 'ऐतिहासिक कदम, 370 को हटाना! #JaiHind'

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News