BCCI अध्यक्ष सौरव गांगुली ने एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की, सितम्बर में होना था आयोजन

punjabkesari.in Wednesday, Jul 08, 2020 - 07:51 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को एशिया कप के रद्द होने की घोषणा की। इस टूर्नामेंट का आयोजन सितंबर में किया जाना था। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे रद्द कर दिया गया था। 

गांगुली ने इस्टाग्राम लाइव सत्र में एक मीडिया हाउस से कहा, ‘एशिया कप रद्द हो चुका है, जो सितंबर में था।' टूर्नामेंट के मेजबान देश पर कोई निश्चितता नहीं थी। इस दौरान गांगुली टी20 विश्व कप के रद्द होने का भी इशारा दे दिया है। 

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन भी असंभव लग रहा है और एशिया कप के रद्द होने से बीसीसीआई को इसी विंडो में पूर्ण आईपीएल कराने का समय मिल सकता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News