भारत के ऐतिहासिक 1000वें वनडे मैच पर गांगुली निराश, बताई वजह

punjabkesari.in Thursday, Feb 03, 2022 - 03:42 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। कोरोना वायरस के कारण वनडे सीरीज में दर्शकों की स्टेडियम में आने पर मनाही है। इस सीरीज में भारत ऐतिहासिक 1000वां मैच खेेलेगा और वह ऐसा करने वाली पहली टीम बन जाएगी। इस मैच को लेकर क्या तैयारियां हैं इस पर बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपना  बयान दिया है। 

सौरव गांगुल ने कहा कि भारत के 1000वें मैच को लेकर निराश हैं क्योंकि दर्शक इस ऐतिहासिक पल को स्टेडियम में नहीं देख पाएंगे। गांगुली ने कहा कि जब भारत ने अपना 500वां वनडे मैच इंग्लैंड के खिलाफ चेस्टर ली स्ट्रीट पर खेला था तब मैं टीम का कप्तान था। यह भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत बड़ा पल था।

गांगुली ने आगे कहा कि पर बदकिस्मती यह है कि भारत अपना 1000वां वनडे मैच बिना दर्शकों के खेलेगा और पूरी सीरीज भी बिना दर्शकों के ही खाली स्टेडियम में खेली जाएगी। अगर कोरोना वायरस ना होता तो हम इस मैच के लिए कुछ खास तैयारियां करते। पर अब हम इस पर कुछ नहीं कर सकते। कोरोना नियमों के कारण हम ऐतिहासिक मैच के लिए कुछ भी प्लान नहीं कर पाए हैं।

Content Writer

Raj chaurasiya