केएल राहुल से विकेटकीपिंग कराने के फैसले पर गांगुली ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कुछ कहा

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 02:16 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क: पहले टी20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराकार 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। वही टीम इंडिया के तरफ से मैच में विकेटकीपिंग करने के लिए ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की बजाए केएल राहुल (KL Rahul) को मौका दिया गया। ऐसे में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के फैसले के ऊपर अपनी राय रखी है। 

केएल राहुल विकेटकीपिंग की भूमिका में 


दरअसल, एक कार्यक्रम में जब बीसीसीआई अध्यक्ष से केएल राहुल से विकेटकीपिंग करवाने के बारे में पूछा गया तो सौरव गांगुली ने कहा, 'विराट कोहली ने ये फैसला लिया। टीम मैनेजमेंट और कप्तान ने केएल राहुल की भूमिका पर फैसला लिया। केएल राहुल का प्रदर्शन लिमिटेड ओवर में बहुत ही शानदार रहा है। वो लगातार अच्छा कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में रिषभ पंत के चोटिल होने के बाद राहुल को विकेटकीपिंग का जिम्मा सौंपा गया था। तब से अब तक वो टीम के लिए दोहरी भूमिका निभा रहे हैं और पंत प्लेइंग इलेवन से बाहर हैं।' 

सौरव गांगुली को केएल राहुल से उम्मीद 


सौरव गांगुली ने इस पर आगे कहा, 'उन्होंने वनडे और टी20 में अच्छा खेल दिखाया है। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में भी अच्छा किया था लेकिन इसके बाद उनका प्रदर्शन नीचे गिरता गया। लिमिटेड ओवर फॉर्मेट में वह काफी अच्छा कर रहे हैं और उम्मीद है वो अपने इस अच्छे खेल को जारी रखेंगे। जैसा की मैंने पहले कहा उनको लेकर सभी फैसले टीम मैनेजमेंट का है।'

neel