कोविड 19 लॉकडाउन पर बोले सौरव गांगुली, कहा- कभी सोचा नहीं था कि अपने शहर को ऐसे देखूंगा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 04:14 PM (IST)

कोलकाता: कोविड 19 कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के चलते राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन में यहां सूनी सड़कें देखकर बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि अपने शहर में ऐसा नजारा देखेंगे। 

कोरोना वायरस का असर 

PunjabKesari
गांगुली ने वीरान सड़कों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर लिखा, ‘कभी नहीं सोचा था कि अपने शहर को ऐसे देखूंगा। सुरक्षित रहिए। जल्दी ही हालात बेहतर होंगे। सभी को प्यार।' कोरोना वायरस संक्रमण के कारण दुनिया भर में खेल आयोजन स्थगित हैं या रद्द कर दिए गए हैं। बता दें कि विश्व के लगभग सभी देशों में फ़ैल चुके घातक कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए खेल जगत के कई खिलाड़ी इस खतरे से निपटने के लिए आगे आये हैं और कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान करते हुए लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है।    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News