दादा कप्तान होते तो हार्दिक पंड्या और आंद्रे रसेल में से इसे चुनते अपनी टीम में

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 06:36 PM (IST)

नई दिल्ली : भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने एक इंटरव्यू के दौरान मौजूदा टी-20 प्रारूप में किसी टीम की कप्तानी मिलने पर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) में से किसे चुनते हैं, पर अपनी राय व्यक्त की है। सौरव गांगुली का कहना है- यह दोनों खिलाड़ी वैसे तो टीम की जरूरत के अनुसार प्रदर्शन करते हैं लेकिन अगर इनमें से कोई एक आदर्श ऑलराऊंडर को चुनने की बात हो तो यह काफी मुश्किल काम है। इसलिए मैं दोनों को ही अपनी टीम में रखना पसंद करूंगा।

आंद्रे रसेल का रिकॉर्ड


वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल ने 64 आईपीएल (IPL) मैचों में 33.33 की औसत से 1400 रन बनाए हैं। जबकि 55 विकेट भी उनके नाम पर है। वहीं, 47 टी-20 मैचों में 465 रन उन्होंने बनाए है जबकि इस दौरान 25 विकेट भी उन्होंने झटकीं।

हार्दिक पांड्या का रिकॉर्ड


हार्दिक ने 66 मैचों में 28.86 की औसत से 1068 रन बनाए हैं और 31.26 की औसत से 42 विकेट झटके हैं। हार्दिक 38 टी-20 मैच में 16.44 की औसत से 296 रन भी बना चुके हैं जबकि 36 विकेट भी उनके नाम दर्ज हैं।

Jasmeet