तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे कोहली, वह दिग्गज क्रिकेटर : गैटिंग

punjabkesari.in Thursday, Aug 08, 2019 - 09:01 PM (IST)

मुंबई : इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइक गैटिंग ने तीनों प्रारूपों में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने के कारण गुरुवार को विराट कोहली को अपने जमाने का दिग्गज क्रिकेटर करार दिया। गैटिंग ने कहा, ‘केन विलियमसन अभी बहुत अच्छा खेल रहा है। 

स्टीव स्मिथ ने अपने करियर को नया जीवन दिया है और वह वनडे क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करता है लेकिन विराट जैसा खिलाड़ी तीनों प्रारूपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और निसंदेह दिग्गज क्रिकेटर कहलाने का हक रखता है।' उन्होंने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘वह तीनों प्रारूपों में पूरे मनोयोग से खेलता है। मुझे नहीं लगता कि कोई अन्य ऐसा करता है या कर सकता है।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News