कबड्डी प्लेयर हरमनजीत के लिए आगे आए गौतम अडानी
punjabkesari.in Friday, Jul 16, 2021 - 09:25 PM (IST)

नई दिल्ली : अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पंजाब के कबड्डी प्लेयर हरमनजीत को अपनी टीम गुजरात जायट के साथ जल्द जोड़ेगी। श्री आनंदपुर साहिब के रहने वाले हरमनजीत नौकरी न मिलने से परेशान था। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि डाइट न मिलने से उनका वजन काफी कम हो गया है। घर चलाना भी मुश्किल है। अगर मदद न मिली तो आत्महत्या कर लेंगे। हरमनजीत की स्टोरी को पत्रकार राणा यशवंत ने अपने ट्विटर अकाऊंट पर शेयर कर गौतम अडानी से मदद मांगी थी। उन्होंने ट्विटर अकाऊंड पर लिखा था-
कबड्डी का एक बेहद प्रतिभावान और राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी दो वक्त की रोटी को मोहताज है। पंजाब के हरमनजीत को मदद मिल जाए तो वे आज भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं- गौतम अडानी जी क्या आपकी कंपनी गुजरात कबड्डी टीम के तहत उनकी मदद हो सकती है?
कबड्डी का एक बेहद प्रतिभावान और राष्ट्रीय स्तर का खिलाड़ी दो वक्त की रोटी को मोहताज है। पंजाब के हरमनजीत को मदद मिल जाए तो वे आज भी देश का नाम रोशन कर सकते हैं। @gautam_adaniजी क्या आपकी कंपनी गुजरात कबड्डी टीम के तहत उनकी मदद हो सकती है? @IndiaNews_itv https://t.co/ahyRhAIoc3
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) July 14, 2021
इसपर गौतम अदाणी ने अपने जवाब देते लिखा- ‘‘कबड्डी मिट्टी की खुशबू है, भारत का रंग और भारतीयता की ललकार है। हर खिलाड़ी को उचित सुविधाओं का अधिकार है। पंजाब के शेरदिल खिलाड़ी हरमनजीत के जज्बे को प्रणाम, हमारी टीम गुजरात जायंट्स इस प्रतिभाशाली युवा की हर संभव मदद करने को अपना सौभाग्य समझेगी। कबड्डी-कबड्डी की गूंज अमर रहे!’’