रायुडू के संन्यास पर भड़के गंभीर बोले- पांचों सिलेक्टर्स से ज्यादा रन बनाए हैं उन्होंने

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 07:39 PM (IST)

नई दिल्ली : क्रिकेट विश्व कप में मौका न मिलने पर संन्यास की घोषणा करने वाले अंबाति रायुडू के समर्थन में अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर आ गए हैं। गंभीर का कहना है कि रायुडू के संन्यास लेने के पीछे सीधे तौर पर टीम इंंडिया के सेलेक्टर्स जिम्मेदार हैं। गंभीर ने तो यहां तक बोल दिया कि टीम इंडिया के पांचों सिलेक्टर्स ने मिलकर उतने रन नहीं बनाए हैं जितने रायुडू अकेला ही बना चुका है। गंभीर का कहना है कि अगर रायुडू विश्व कप में स्टैंडबाय थे तो उनको मौका देना चाहिए था। रायुडू की जगह किसी और को मौका दे दिया जोकि अभी तक एक वनडे भी नहीं खेला।


गंभीर ने कहा कि विश्व कप बड़ा इवैंट होता है। इसमें खेलना हर खिलाड़ी का सपना होता है। टीम में शिखर धवन और विजय शंकर के चोटिल होने के बाद रिषभ पंत व मयंक अग्रवाल को मौका मिला। कोई भी खिलाड़ी अगर रायुडू की जगह होता तो उसे बुरा लगता। उनका इस तरह से क्रिकेट को अलविदा कहना भारतीय क्रिकेट के लिए निराशाजनक है। वहीं, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी रायुडू के लिए ट्विट कर उन्हें टॉप मैन बताया। वीरेंद्र सहवाग ने उनके लिए लिखा- विश्व कप से ऐसे इग्नोर होना सच में काफी दुखदायी होता है पर मैं उन्हें रिटायरमैंट के बाद की लाइफ के लिए बैस्ट विशेज देता हूं।
देखें ट्विटस-

Jasmeet