घर से कोरोना का मामला मिलने के बाद गौतम गंभीर ने करवाया टेस्ट, जानें क्या आई रिपोर्ट

punjabkesari.in Sunday, Nov 08, 2020 - 03:07 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : पूर्व भारतीय क्रिकेटर और बीजेपी सांसद गौतम गंभीर के घर से कोरोना वायरस का पॉजिटिव मामला मिलने के बाद उन्होंने अपना टेस्ट करवाया था। अब उनकी रिपोर्ट आ गई है और वह नेगेटिव पाए गए हैं। गंभीर ने सभी को सुरक्षित रहने के लिए कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने की बात कही है।  

गंभीर ने ट्वीट करते हुए इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खुशी है कि मेरा कोविड टेस्ट का परिणाम नकारात्मक है। सभी दुआओं के लिए धन्यवाद। मैं फिर से सभी से दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करने का आग्रह करता हूं। 

गौर हो कि शुक्रवार को पूर्व भारतीय ओपनर के घर से कोरोना का मामला सामने आया था। इसके बाद वह सेल्फ आइसोलेशन में चले गए थे। इसके बाद गंभीर का कोरोना टेस्ट हुई जिसकी रिपोर्ट का वह इंतजार कर रहे थे। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 45,674 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कोरोना वायरस मामलों की ओवरऑल संख्या 85 लाख के पार पहुंच गई है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Recommended News

Related News