गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी, पहलगाम आतंकी हमले पर की थी जवाबी कार्रवाई की बात

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। यह धमकी पहलगाम में हुए घातक आतंकी हमले के ठीक एक दिन बाद आई है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए। 

गंभीर के निजी सचिव ने राजेंद्र नगर एसएचओ और डीसीपी सेंट्रल को भेजे गए मेल में लिखा, 'जैसा कि हमने बात की, कृपया नीचे भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर (पूर्व सांसद) के मेल आईडी पर प्राप्त 'धमकी भरे मेल' मिले। कृपया तदनुसार एफ.आई.आर. दर्ज करें और परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।' 

पहलगाम आतंकी हमले पर गंभीर ने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की थी और कहा था, 'भारत जवाबी हमला करेगा।' गंभीर ने एक्स पर लिखा, 'मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। भारत हमला करेगा।' 

पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट, जो प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा का एक अंग है, ने हमले की जिम्मेदारी ली है, जो हाल के वर्षों में इस क्षेत्र में हुए सबसे भयानक हमलों में से एक है। यह पहला मामला नहीं है जब गंभीर को जान से मारने की धमकी मिली हो। 2021 में भी पूर्व क्रिकेटर को इसी तरह की जान से मारने की धमकी मिली थी। इसके बाद उन्होंने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया और उनके राजेंद्र नगर स्थित आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई। 

गंभीर 2019 में भाजपा के टिकट पर पूर्वी दिल्ली से लोकसभा सांसद चुने गए थे। लेकिन उन्होंने 2024 के आम चुनाव से पहले राजनीति छोड़ दी। अपने फैसले की घोषणा करते हुए गंभीर ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से अनुरोध किया कि उन्हें राजनीतिक जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया जाए ताकि वह अपनी आगामी क्रिकेट प्रतिबद्धताओं पर ध्यान केंद्रित कर सकें। इससे पहले गंभीर ने 2018 में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा करने से पहले 15 साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के लिए खेला। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News