गावस्कर ने 33 साल बाद भी आवंटित जमीन पर नहीं बनाई क्रिकेट अकादमी, अब की वापस

punjabkesari.in Wednesday, May 04, 2022 - 01:05 PM (IST)

मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने मुंबई में क्रिकेट अकादमी स्थापित करने के लिए उन्हें 33 साल पहले आवंटित किए गए सरकारी भूखंड को वापस लौटा दिया है। महाराष्ट्र के आवास मंत्री जितेंद्र आव्हाड ने उपनगरीय बांद्रा इलाके में गावस्कर को आवंटित की गई जमीन का उपयोग नहीं करने पर पिछले साल नाराजगी व्यक्त की थी। इस जमीन पर क्रिकेट अकादमी स्थापित की जानी थी लेकिन तीन दशक बाद भी ऐसा नहीं हो पाया। 

राज्य सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि गावस्कर ने महाराष्ट्र आवास एवं क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएचएडीए) को जमीन वापस लौटा दी है। आव्हाड ने इस बात की भी पुष्टि की कि गावस्कर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर बताया था कि वह वर्षों पहले बांद्रा में उन्हें दी गई जमीन पर क्रिकेट अकादमी स्थापित नहीं कर पाए हैं।इससे पहले गावस्कर ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर अकादमी स्थापित करने को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से संपर्क किया था, लेकिन इस पर अमल नहीं हो पाया था। एमएचएडीए ने गावस्कर से जमीन को वापस करने का अनुरोध किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News