99 रन के फेर में फंस चुके हैं इतने बल्लेबाज, गेल बने दूसरी बार शिकार

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 10:10 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : किंग्स इलेवन पंजाब और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में क्रिस गेल ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली। राजस्थान के खिलाफ गेल शुरू से ही लय में लग रहे थे और उन्होंने आते ही गेंदबाजों पर रन बनाने शुरू कर दिए। लेकिन इस मैच में क्रिस गेल अपना टी20 का शतक पूरा नहीं कर पाए और 99 रन पर आउट हो गए। गेल पहले बल्लेबाज नहीं है जो 99 रन के फेर में फंसे हो उनसे पहले भी बल्लेबाज इस फेर में फंस चुके हैं। देखें आंकड़े - 

99 रन के फेर में फंसने वाले बल्लेबाज

गेल 99 - बनाम आरआर (2020)
गेल 99* - बनाम आरसीबी (2019)
किशन 99 - बनाम आरसीबी (2020)
शॉ 99 - बनाम केकेआर (2019)
रैना 99* - बनाम एसआरएच (2013)
कोहली 99 - बनाम डीसी (2013)

राजस्थान के खिलाफ मैच में गेल ने टी20 क्रिकेट में अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया है। वह टी20 क्रिकेट में 1000 छक्के पूरे करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में भी उनके नाम सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने आईपीएल में 349 छक्के जड़े है।

बता दें कि टॉस जीतकर राजस्थान की टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और पंजाब को बल्लेबाजी का आमंत्रण दिया। पंजाब की ओर से कप्तान केएल राहुल ने 46 रनों की पारी खेली जिसमें 3 छक्के शामिल है। वही इस मैच में गेल ने आतिशी पारी खेलते हुए 63 गेंदों पर 99 रन बनाए। 

Raj chaurasiya