वेस्टइंडीज के खिलाफ चार छक्के लगाते ही रोहित तोड़ देंगे गेल का रिकार्ड

punjabkesari.in Saturday, Aug 03, 2019 - 09:39 AM (IST)

लॉडेरहिल (अमेरिका): भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ आज खेले जाने वाले पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मुकाबले में अगर चार छक्के लगाते हैं तो वह इस प्रारूप में सर्वाधिक छक्के लगाने का क्रिस गेल का रिकार्ड अपने नाम कर लेंगे। रोहित के नाम 94 टी20 मैचों में 102 छक्के है जबकि वेस्टइंडीज के दिग्गज गेल ने महज 58 मुकाबलों में 105 छक्के लगाए हैं। इस सूची में गेल के बाद दूसरे स्थान पर न्यूलीलैंड के मार्टिन गुप्टिल है जिन्होंने 76 मैचों में 103 छक्के लगाए है। 


रोहित के बाद गेल का रिकार्ड तोड़ना का मौका होगा क्योंकि गेल तीन मैचों की इस टी20 सीरीज का हिस्सा नहीं है। वह हालांकि एकदिवसीय सीरीज में खेलेंगे। रोहित टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने 32.37 की औसत से 2331 रन बनाए है जिसमें चार शतक और 16 अर्धशतक शामिल है। रोहित इस सीरीज में विश्व कप की लय को बरकरार रखना चाहेंगे जिन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में रिकार्ड पांच शतकीय पारियां खेली थी। 

Sanjeev