नस्लभेद के खिलाफ जंग में क्रिस गेल बोले, हक की लड़ाई लड़ने में देरी नहीं होती

punjabkesari.in Thursday, Jun 11, 2020 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने टीम के पूर्व कप्तान डेरेन सैमी के नस्लभेद के खिलाफ आवाज बुलंद करने के अभियान को अपना समर्थन देते हुए कहा है कि हक की लड़ाई लड़ने में कभी देरी नहीं होती है। सैमी ने आईपीएल के दौरान उन पर नस्लीय टिप्पणी करने का आरोप लगाया था जिसके बाद इस मामले में बहस छिड़ी हुई है।

दरअसल, क्रिस गेल ने सैमी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा, ‘हक की लड़ाई लड़ने में कभी देरी नहीं होती चाहे आप कितने भी वर्षों से इसका अनुभव कर रहे हों। जैसा कि मैंने कहा यह एक खेल का हिस्सा है।' सैमी से पहले गेल ने भी कहा था कि उनके करियर में कई बार उन्हें नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा है। उन्होंने साथ ही कहा था कि नस्लभेद अन्य खेलों की तरह क्रिकेट में भी है। 

PunjabKesari
गौरतलब है कि सैमी ने एक वीडियो संदेश जारी कर कहा था कि 2013 और 2014 आईपीएल में टीम के खिलाड़ी उन्हें कालू कहकर बुलाते थे। लेकिन उस वक्त उन्हें लगता था कि यह कुछ मजेदार बात है क्योंकि वे लोग ऐसा कहकर हंसते थे। उन्होंने कहा कि अब जब उन्हें इसका मतलब पता चला है तो वह चाहते हैं कि उनके पूर्व साथी इसके लिए उनसे माफी मांगे। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News