पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, निभाएंगे अब यह भूमिका

punjabkesari.in Sunday, Aug 01, 2021 - 03:14 PM (IST)

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान जॉर्ज बेली को राष्ट्रीय चयन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है, जो ट्रेवर होन्स की जगह लेंगे। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को यह घोषणा की। फरवरी में में चयन समिति का हिस्सा बने 38 वर्षीय बेली की पहली बड़ी चुनौती इस साल के टी20 विश्व कप के लिए टीम के चयन की होगी। उनकी अगुवाई में चयन समिति घरेलू एशेज श्रृंखला और उपमहाद्वीप के दौरे के लिए टीम चुनेंगी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से जारी बयान में बेली ने कहा कि मैं ट्रेवर को उनके अविश्वसनीय काम के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने लंबे समय से ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की सफलता में अपना योगदान दिया है। उन्होंने मुझे भी खिलाड़ी और कप्तान के तौर पर मदद की थी। राष्ट्रीय टीमों के क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कार्यकारी महाप्रबंधक बेन ओलिवर ने कहा कि निकाय ने बेली और मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ जुड़ने के लिए पैनल के तीसरे सदस्य की तलाश शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Raj chaurasiya

Related News