जॉर्जिया नें जीती विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप

punjabkesari.in Wednesday, Sep 13, 2023 - 09:48 PM (IST)

वारशो ,पोलैंड ( निकलेश जैन ) विश्व महिला टीम शतरंज चैंपियनशिप का खिताब अनुभवी जॉर्जिया टीम नें जीत लिया है , जॉर्जियाई खिलाड़ियों का अनुभव कजाकिस्तान की युवा टीम पर हावी रहा  और फाइनल मुक़ाबले मे जॉर्जिया नें कज़ाकिस्तान पर लगातार दो फाइनल मुकाबलों मे 2.5-1.5 और 3.5-0.5 से जीत दर्ज की । जॉर्जिया की पूरी तरह से यही टीम जिसमें बेला खोतेनशविली, मेरी अरबिडेज़, नीनो बत्सियाशविली, लैला जवाखिशविली और सैलोम मेलिया शामिल थी नें इससे पहले 2015 मे सोची रूस में भी यह खिताब जीता था । तीसरे स्थान पर फ़्रांस और यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका के बीच एक करीबी मुक़ाबला खेला गया , दोनों के बीच पहला मुक़ाबला 2-2 से बराबर रहा पर दूसरे मुक़ाबले में फ्रांस नें  3-1 की जीत के बाद कांस्य पदक जीत लिया । .पिछले वर्ष स्पेन में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम को इस बार टीम में अनुभवी की जगह नए खिलाड़ी शामिल करना सफलता नहीं लेकर आया और फ्रांस को हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली भारतीय टीम इस बार टीम बेहद निराशाजनक प्रदर्शन करते हुए क्वाटर फाइनल में भी जगह नहीं बना सकी थी ।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News