रोनाल्डो के ससुर की जेल में मौत, ड्रग तस्करी में थे अंदर

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 07:25 PM (IST)

जालन्धर : दुनिया के मशहूर फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के तथाकथित ससुर जॉर्ज रोड्रिग्ज का अर्जेंटीना की जेल में देहांत हो गया। जॉर्ज की बेटी जॉर्जिना लंबे समय से रोनाल्डो के साथ है। वह बीते वर्ष बीते फुटबॉल विश्व कप के दौरान सगाई भी कर चुके हैं। ऐसे में जॉर्ज का बेटी की शादी देखने का सपना अधूरा ही रह गया। जॉर्जिना पिछले सप्ताह अर्जेंटीना में थे। ऐसे में आशंका है कि पिता की बिगड़ी हालत पर वह उनसे मिलने जेल गई होगी। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि किसी ने नहीं की है।


जॉर्जिना ने बीते सप्ताह ही अपने इंस्टाग्राम अकाऊंट पर एक फोटो पोस्ट की थी। इसमें कैप्शन दिया था कि जीवन का संयोग। आज ही के दिन मैं उसी देश में हूं जहां 25 साल पहले मेरा जन्म हुआ था। बता दें कि जॉर्जिना के पिता का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उन्हें ड्रग केस के चक्कर में 2013 में स्पेन से निकाल दिया गया था। अभी वह 10 साल की सजा काट रहे थे, की जेल में ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि जॉर्जिना के पिता 70 साल के थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News