फुटबॉलर रोनाल्डो की प्रेमिका Georgina Rodriguez कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया ग्लैमरस लुक
punjabkesari.in Thursday, May 26, 2022 - 07:18 PM (IST)

खेल डैस्क : बीते दिनों दर्दनाक हादसे में नवजात बेटे को गंवाने वाली प्रसिद्ध फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की प्रेमिका जॉर्जिना रोड्रिग्ज एक बार फिर से नॉर्मल जिंदगी की ओर मुड़ती दिख रही है। जॉर्जिना ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की है जिसमें वह कांस फिल्म फेस्टिवल का लुत्फ लेते हुए दिख रही है। मशहूर कांस फिल्म फेस्टिवल में दुनिया भर की सेलिब्रिटिज पहुंचती है। यहां जॉर्जिना सिल्वर कलर की ड्रैस पहनकर पहुंची। उनका ग्लैमरस अंदाज हर किसी को प्रभावित कर रहा था। देखें वीडियो-
जॉर्जिना ने बीते दिन ही अपने प्राइवेट जेट के सामने कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए जाने जाते आकर्षक पोज दिए थे। जॉर्जिना के इस ग्लैमरस अंदाज को 40 लाख से ज्यादा लोगों ने पसंद किया। बता दें कि जॉर्जिना सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहती हैं। अकेले इंस्टाग्राम पर ही उनके 38.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं। वह अक्सर अपनी लग्जरी लाइफ की झलक फैंस के साथ साझा करती रहती हैं।