जर्मन बॉडी बिल्डर पिट ट्रेन्ज का निधन, बन चुके हैं आईएफबीबी प्रो

punjabkesari.in Thursday, Nov 07, 2019 - 03:09 PM (IST)

नई दिल्ली : लैजेंड्री जर्मन बॉडी बिल्डर पिट ट्रेन्ज का 53 साल की उम्र में निधन हो गया है। जर्मनी का यह बॉडी बिल्डर अपने करियर के दौरान आईएफबीबी प्रो बॉडी बिल्डिंग चैम्पियन जीत चुका है।

अपने अंतिम दिनों में वह अपनी पत्नी साराह के साथ रह रहा था। साराह ने यह खबर पिट के प्रशंसकों को दी। साराह ने कहा- उन्हें खुद नहीं पता चल रहा था कि उनकी जिंदगी कैसे आगे बढ़ रही हैं। पिट को एक साल पहले दिल के रोग के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

बताया जा रहा है कि अंत समय में पिट निमोनिया के साथ भी जूझ रहे थे।  पिट की मौत के बाद साराह दोनों की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा- मेरे पति पिट ट्रेन्ज पूर्व आईएफबीबी प्रो पिछले सप्ताह से बीमारी से लड़ते हुए दम तोड़ गए हैं।

वह मेरा दिल, मेरा जीवन, मेरा दूसरा हिस्सा थे। उन्होंने हमेशा कहा- हम एक व्यक्ति हैं। मुझे नहीं पता कि जीवन कैसे चल सकता है। वह मेरा जीवन था। मैं आगे बढ़ाऊंगा, केवल उसके लिए।

गड्ढे को मुझसे अलग होने से सबसे अधिक डर था। और मैं उससे। सबसे अच्छा व्यक्ति जो मुझे मिला है।

Jasmeet