जर्मनी ने स्विट्जरलैंड को 3-3 से ड्रा पर रोका, उक्रेन ने स्पेन को हराया

punjabkesari.in Wednesday, Oct 14, 2020 - 11:49 AM (IST)

कोलोन : जर्मनी ने दो गोल से पिछड़ने के बाद वापसी करके स्विट्जरलैंड को नेशन्स लीग फुटबॉल टूर्नामेंट के मैच में 3-3 से बराबरी पर रोका जबकि उक्रेन पहली बार स्पेन को हराने में सफल रहा। स्विस टीम ने मारियो गावरानोविच (पांचवें) और रेमो फ्रुलर (26)वें मिनट के गोल से एक समय 2-0 से बढ़त हासिल कर ली थी। टिमो वर्नर ने 28वें मिनट में जर्मनी की तरफ से पहला गोल किया।

स्विट्जरलैंड मध्यांतर तक 2-1 से आगे था। काई हावर्ट्ज ने 55वें मिनट में जर्मनी को बराबरी दिला दी लेकिन गावरानोविच ने अगले मिनट में अपना दूसरा गोल करके स्विस टीम को फिर आगे कर दिया। सर्जेई गनाबरी ने 60वें मिनट में जर्मनी की तरफ से बराबरी का गोल दागा। ग्रुप चार में ही उक्रेन ने कीव में खेले गये मैच में स्पेन को 1-0 से हराया। यह उसकी स्पेन पर पहली जीत है।

स्थानापन्न विक्टर साइगनकोव ने उक्रेन की तरफ से 76वें मिनट में निर्णायक गोल किया। स्पेन के अब चार मैचों में सात अंक है। वह जर्मनी और उक्रेन से एक अंक आगे है। स्विट्जरलैंड दो ड्रा खेलने के बाद ग्रुप में सबसे निचले पायदान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sanjeev

Related News