एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैचों के लिए भुवनेश्वर पहुंची जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम

punjabkesari.in Tuesday, Apr 12, 2022 - 06:08 PM (IST)

भुवनेश्वर : जर्मनी की पुरुष हॉकी टीम भारत के खिलाफ 14 और 15 अप्रैल को 2021-22 एफआईएच प्रो हॉकी लीग मैचों के लिए मंगलवार को ओडिशा के भुवनेश्वर पहुंची। हॉकी इंडिया ने मंगलवार दोपहर एक ट्वीट में जर्मनी की टीम के भुवनेश्वर के हवाईअड्डे पर पहुंचने की तस्वीरें साझा कीं। 

उल्लेखनीय है कि हॉकी इंडिया ने जर्मनी के खिलाफ एफआईएच प्रो हॉकी लीग के डबल हेडर मुकाबलों के लिए सोमवार को 22 सदस्यीय भारतीय पुरुष टीम की घोषणा की थी। डबल हेडर मुकाबले यहां 14 और 15 अप्रैल को प्रतिष्ठित कलिंग स्टेडियम में खेले जाएंगे। टीम की कप्तानी अमित रोहिदास करेंगे और हरमनप्रीत सिंह उप कप्तान होंगे। उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम भुवनेश्वर में पहले से ही अभ्यास कर रही है। 

जर्मनी के खिलाफ यह हफ्ता भारतीय टीम के इस साल के घरेलू मैचों का आखिरी चरण है। भारत ने इस सीजन प्रो लीग में 10 मैच खेले हैं और वह छह सीधी जीतों और एक पेनल्टी शूटआउट जीत के साथ 21 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है, जबकि जर्मनी आठ मैचों में 17 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News