शीर्ष पर बने रहने के लिए भारत के सामने जर्मनी की चुनौती

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 11:23 PM (IST)

भुवनेश्वर : भारतीय पुरुष हॉकी टीम एफआईएच प्रो हॉकी लीग 2021-22 अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर बने रहने के लिए यहां 14 और 15 अप्रैल को कलिंग स्टेडियम जर्मनी के खिलाफ दो डबल हेडर मुकाबलों में जीत के मकसद के साथ उतरेगी। भारत फिलहाल 10 मैचों में 21 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह इंग्लैंड के खिलाफ पिछले दो डबल हेडर मुकाबले जीत कर आया है।

जर्मनी के खिलाफ टीम की कप्तानी करने वाले अमित रोहिदास ने बुधवार को एक बयान में कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ काफी अच्छा खेले और दोनों मैच जीतने में सफल रहे। अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंचना बहुत अच्छा अहसास है। यह एक टीम प्रयास है और हम शीर्ष पर बने रहने की कोशिश करेंगे। भारतीय कप्तान ने जर्मनी के खिलाफ दो डबल हेडर मुकाबलों की तैयारियों के बारे में कहा कि हमने वीडियो विश्लेषण के माध्यम से अपना होमवर्क किया है और उन क्षेत्रों पर काम किया है जिन पर हमें सुधार करने की आवश्यकता है। पेनल्टी कॉर्नर का अभ्यास करने से लेकर गेंद की स्थिति तक, हमने हर चीज पर काम किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Recommended News

Related News