जर्मनी की कोच क्रोम्प कोविड-19 की चपेट में, फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप में पहला मामला
punjabkesari.in Friday, Oct 21, 2022 - 06:48 PM (IST)

मुंबई : फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप के दौरान जर्मनी की मुख्य कोच फ्रेडरिक क्रोम्प शुक्रवार को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाई गई। इस विश्व कप में यह कोरोना वायरस संक्रमण का पहला मामला है।
डीवाई पाटिल स्टेडियम में खिताब की दावेदार ब्राजील के खिलाफ जर्मनी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले से कुछ घंटे पहले जांच में क्रोम्प के संक्रमण की पुष्टि हुई। वह क्वार्टर फाइनल मैच के दौरान टीम के डग-आउट में नहीं बैठेंगी और उनकी जगह मेलानी बेहरिंगर मुख्य कोच, जबकि जूलिया सिमिक सहायक कोच की भूमिका निभाएंगी।
क्रोम्प ने स्थानीय आयोजन समिति की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘हमने नई स्थिति को जल्द ही स्वीकार कर लिया। मुझे टीम की खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है। मैं अपनी ओर से मेलानी बेहरिंगर और दूसरे कोच तथा खिलाड़ियों का पूरा समर्थन करुंगी।'