IPL 2018: इस खिलाड़ी का दावा, अगर खेलने का मौका मिला तो बनाऊंगा सबसे तेज फिफ्टी

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 08:14 PM (IST)

नई दिल्लीः आईपीएल के 11वें सीजन में अभी से ही रिकाॅर्ड बनने शुरू हो चुके हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के केएल राहुल ने फास्टेस्ट अर्धशतक लगाकर टूर्नामेंट को दिलचस्प बना दिया है। अब देखना यह होगा कि यह रिकाॅर्ड कितनी देर तक रहता है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी ने दावा किया है। इस खिलाड़ी ने कहा, अगर मुझे मैच खेलने का मौका मिलता है तो मैं आईपीएल 2018 में सबसे तेज फिफ्टी लगाऊंगा।

नबीं- मैं बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्‍छा परफॉर्म करना चाहूंगा
जी हां यह खिलाड़ी और कोई नहीं अफगानिस्तान के आलराउंडर मोहम्मद नबी हैं। इस बार नबी हैदराबाद की टीम में शामिल हैं। नबीं के पिछले एक साल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज का कहना है कि, ''इस सीजन उनकी टीम सनराइजर्स हैदराबाद से सभी को काफी उम्‍मीदें हैं। हमें केन विलियमसन के रूप में नया कप्‍तान मिला है जोकि खुद पिछले कुछ सालों से हैदराबाद की टीम का हिस्‍सा रहे हैं। हालांकि मैं अपने खेल पर ज्‍यादा ध्‍यान दे रहा अगर मुझे मौका मिलता है तो मैं बैटिंग और बॉलिंग दोनों में अच्‍छा परफॉर्म करना चाहूंगा।'' 


अफगानिस्तान क्रिकेट में लगा चुके हैं सबसे तेज अर्धशतक
आपको बता दें कि टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में नबी अफगानिस्तान के लिए सबसे तेज अर्धशतक मारने वाले बल्लेबाज हैं। नबी ने 21 गेंदों मे अपना फिफ्टी पूरी की थी। नबी ने यह पारी ऑयरलैंड के विरुद्ध खेली थी जिसमें उन्‍होंने 30 गेंदों में 89 रन ठोंके थे। अब जब नबी आईपीएल 11 का हिस्‍सा बने हैं तो वह यह करिश्‍मा यहां भी दोहराना चाहते हैं। नबी का कहना है कि, ''मैं यहां अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना चाहता हूं। अगर मुझे बल्‍लेबाजी का मौका मिलता है तो आईपीएल इतिहास की सबसे तेज हॉफसेंचुरी लगा दूंगा।''

नबी- IPL में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है
33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि आईपीएल में आपको अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलने का मौका मिलता है जो अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए सीखने का एक सुनहरा मौका है। उन्होंने कहा कि, इस साल आईपीएल में 4 अफगानिस्तानी खिलाड़ियों का चयन हुआ है, मुझे उम्मीद है कि आने वाले दिनों में इसकी संख्या और बढ़ेगी।

Punjab Kesari