घोषाल उलटफेर का शिकार, राष्ट्रमंडल खेलों से हुए बाहर

punjabkesari.in Thursday, Apr 05, 2018 - 08:39 PM (IST)

गोल्ड कोस्टः भारत के चोटी के स्क्वाश खिलाड़ी और तीसरी वरीयता प्राप्त सौरव घोषाल को राष्ट्रमंडल खेलों के पुरूष एकल के दूसरे दौर में आज यहां जमैका के क्रिस्टोफर बिन्नी के हाथों उलटफेर का शिकार होना पड़ा। घोषाल दो गेम की बढ़त का फायदा नहीं उठा पाए और विश्व में 65वें नंबर के बिन्नी से 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 10-12 से हार गए। यह व्यक्तिगत स्पर्धा में दिन का सबसे बड़ा उलटफेर रहा। 

घोषाल चार साल पहले ग्लास्गो में कांस्य पदक के प्लेआफ में भी हारे
घोषाल चार साल पहले ग्लास्गो में कांस्य पदक के प्लेआफ में हार गए थे और यहां उनसे पदक की उम्मीद की जा रही थी क्योंकि इस महीने के शुरू में ही वह अपने करियर की सर्वोच्च 13वीं रैंकिंग पर पहुंचे थे। इस 66 मिनट तक चले मैच में शुरू में लग रहा था कि घोषाल आसानी से जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन बिन्नी ने हार नहीं मानी और शानदार वापसी की। भारतीय कोच साइरस पोंचा ने कहा, ‘‘सौरव लग रहा था कि आसानी से जीत हासिल करेंगे लेकिन इसके बाद जो कुछ हुआ वह अप्रत्याशित था।’’          

हरिंदर पाल सिंह संधू दूसरे दौर में हार गए
हरिंदर पाल सिंह संधू ने सुबह पहले दौर में जीत दर्ज की। उन्होंने केमन आइलैंड के कैमरन स्टैफोर्ड को 11-1, 11-13, 11-6, 11-8 से हराया लेकिन दूसरे दौर में वह मलेशिया के इवान युवेन से 8-11, 6-11, 1-11 से हार गए। अन्य भारतीयों में 16वें वरीय विक्रम मल्होत्रा अपने दोनों मैच जीतकर आगे बढऩे में सफल रहे। उन्होंने जाम्बिया के मैंडा चिलाम्बवे को 11-6, 11-5, 11-2 से और फिर मारीशस के जेवियर कोइंग को 11-4, 11-3, 11-0 से हराया।

महिला वर्ग में आठवीं वरीय जोशना चिनप्पा और नौवीं वरीय दीपिका पल्लिकल काॢतक ने भी अपने मैच जीते। जोशना ने दूसरे दौर में पापुआ न्यूगिनी की लीनेट वाइ को 11-3, 11-7, 11-2 से जबकि दीपिका ने त्रिनिदाद एवं टोबैगो की चार्लोट नैग्स को 11-6, 11-5, 11-5 से हराया।

Punjab Kesari