ऑस्ट्रेलिया का कोच बनने के इच्छुक नहीं हैं गिलेस्पी, कहा- लैंगर की रवानगी दुखद

punjabkesari.in Tuesday, Feb 08, 2022 - 01:18 PM (IST)

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया के नए मुख्य कोच बनने के प्रबल दावेदार बताए जा रहे पूर्व तेज गेंदबाज जैसन गिलेस्पी ने मंगलवार को कहा कि उनकी इस पद में कोई रूचि नहीं है और उन्होंने जस्टिन लैंगर की रवानगी को ‘दिल तोड़ने वाली' बताया। ऑस्ट्रेलिया को टी20 विश्व कप और एशेज श्रृंखला 4.0 से जिताने वाले कोच लैंगर ने शनिवार को पद से इस्तीफा दे दिया। खिलाड़ियों को उनकी कोचिंग शैली पसंद नहीं आ रही थी। 

साउथ ऑस्ट्रेलिया के कोच गिलेस्पी को ट्रेवर बेलिस, रिकी पोंटिंग, ग्रेग शिपेर्ड और माइकल डि वेनुटो के साथ पद के दावेदारों में गिना जा रहा है। गिलेस्पी ने कहा, ‘मैं किसी पद की दौड़ में नहीं हूं। मैने इस बारे में सोचा तक नहीं है।' ऑस्ट्रेलिया के लिए 71 टेस्ट में 259 और 97 वनडे में 142 विकेट ले चुके गिलेस्पी ने कहा, ‘हाल ही में जो कुछ हुआ, उससे सभी दुखी है। ईमानदारी से कहूं तो यह दिल तोड़ने वाला है।' 

उन्होंने कहा, ‘सभी का मानना है कि हालात से बेहतर तरीके से निपटा जा सकता था। जस्टिन ने काफी अच्छे से इसका सामना किया। उसे लगा कि वह ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट को कुछ दे सकता है लेकिन क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को ऐसा नहीं लगा। दोनों के रास्ते अलग हो गए और पेशेवर खेल में यह सब चलता है।' उन्होंने कहा, ‘जस्टिन ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया। हम सभी उसे भविष्य के लिये शुभकामना देते हैं।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News