घर की कटी टिकट रद्द करवाकर छा गए Glenn Maxwell, ताबड़तोड़ शतक लगाकर कही यह बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 28, 2023 - 11:56 PM (IST)

खेल डैस्क : गुवाहाटी के मैदान पर दर्शकों को ऑस्ट्रेलियाई ऑलराऊंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का एक बार फिर से जादू देखने को मिला। टीम इंडिया ने जब पहले खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ के शतक की बदौलत 222 रन बनाए थे तो ऑस्ट्रेलिया टीम के 68 रन पर तीन विकेट गिर जाने के बावजूद मैक्सवेल ने शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। मैक्सवेल का यह शतक इसलिए भी खास है क्योंकि मैच शुरू होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलियाई बोर्ड ने जिन 6 प्लेयरों को रिलीज किया था उनमें ग्लेन मैक्सवेल का भी नाम था। क्रिकेट बोर्ड ने कार्यभार प्रबंधन के कारण इन क्रिकेटरों को वापस ऑस्ट्रेलिया भेजने का फैसला लिया था। इनकी जगह पर 4 ऑस्ट्रेलियाई प्लेयरों को भी बुलाया गया था। लेकिन मैक्सवेल ने घर की कटी टिकट रद्द करवाई और गुवाहाटी टीम में खेले और अपनी टीम को पांच टी20 मैचों की सीरीज में वापसी भी करवाई। 

 

Glenn Maxwell, home ticket, Cricket news, india vs australia, cricket austarlia, ind vs aus, ग्लेन मैक्सवेल, घरेलू टिकट, क्रिकेट समाचार, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया

 

भारतीय टीम ने सीरीज के पहले दो मुकाबले जीतकर बढ़त बनाई हुई थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम अगर तीसरा टी20 भी गंवा देती तो वह भारत से लगातार तीन टी20 सीरीज गंवाने वाली टीम बन जाती। भारतीय टीम ने जिस तरह गुवाहाटी में पहले खेलते हुए शुरूआत की थी उससे लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया यह सीरीज भी गंवा देगी लेकिन मैक्सवेल ने एक छोर संभाला और ताबड़तोड़ शतक लगाकर अपनी टीम को जितवा दिया। मैक्सवेल ने इसी महीने की सात तारीख को क्रिकेट विश्व कप 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ भी रनों का पीछा करते हुए दोहरा शतक जड़ा था और अपनी टीम को जीत दिलाई थी। मैक्सवेल ने एक बार फिर से उसी तरह की स्थिति मिलने पर धैर्य नहीं खोया और शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। 

 


अपनी शानदार पारी के लिए मैक्सवेल को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। उन्होंने कहा कि यह सब बहुत जल्दी हो गया। उनके लिए (टीम इंडिया) इतनी अधिक ओस के साथ यॉर्कर फेंकना कठिन काम था। वास्तव में हमारे मन में कोई संख्या नहीं थी। मुझे पता था कि अगर हम इसे अंतिम ओवर तक ले जा सके तो हम खेल में बने रहेंगे। एक्सर के पास अंत में एक ओवर बचा होने के कारण वेड को भुनाने के लिए वहां मौजूद रहना पड़ा। वेड वहां शानदार थे, जिस तरह से उन्होंने प्रदर्शन किया उससे मुझे भी मदद मिली।

 

 

मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतने के बाद टीम इंडिया को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। जायसवाल (6) और ईशान (0) के जल्द विकेट गिर जाने के बाद गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव ने टीम को 222 रन तक पहुंचा। गायकवाड़ शतक लगाने में सफल रहे। जवाब में ऑस्ट्रेलिया को मैक्सवेल, ट्रेविस हेड और मैथ्यू वेड का सहारा मिला और उन्हें पांच विकेट से जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया अब इस जीत के साथ पांच टी20 मैचों की सीरीज में 2-1 से बनी हुई है।

 

 

टीमों की प्लेइंग-11

भारत : यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा
ऑस्ट्रेलिया : ट्रैविस हेड, आरोन हार्डी, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान), नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा, केन रिचर्डसन
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Jasmeet

Related News