BBL में 600+ रन बनाने वाले क्रिकेटर को नहीं मिली ऑस्ट्रेलिया टीम में जगह, मैक्सवेल की वापसी

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2020 - 01:50 PM (IST)

नई दिल्ली : साऊथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले वनडे और टी-20 सीरीज के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को वापस बुला लिया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट बिग बैश लीग में 600 से ज्यादा रन बनाने वाले मार्कस स्टोइनिस चयनकर्ताओं को प्रभावित करने में विफल रहे हैं। देखें टीमें-
वनडे टीम : आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन अगर, एलेक्स केरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (वीसी), जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुस्चगने, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, एडम जम्पा
ऑस्ट्रेलिया टीम : एरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स केरी (उपकप्तान), पैट कमिंस (उपकप्तान), मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, झे रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर, डेविड वार्नर, एडम जम्पा

मैक्सवेल के लिए शानदार गया बीबीएल सत्र


बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल के लिए यह सीजन काफी अच्छा गया है। मेंटल हेल्थ के कारण ब्रेक लेने वाले मैक्सवेल ने अब तक टूर्नामेंट में 389 रन बनाने के साथ आठ विकेट भी हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सिलेक्टर ट्रेवर हॉन्स का कहना है कि गेंद के साथ अच्छा प्रदर्शन कर रहे ग्लेन मैक्सवेल मध्य क्रम को नई जान देते हैं। उनका वापसी करना शानदार है।

शानदार प्रदर्शन के बावजूद नहीं चुने गए स्टोइनिस


स्टोइनिस का भी बीबीएल के इस सत्र में बल्ला खूब चल रहा है। वह अब तक खेले गए 15 मुकाबलों में 612 रन बना चुके हैं। उनका औसत 55 तो स्ट्राइक रेट 133 चल रही है। वह 54 चौके और 24 छक्के लगा चुके हैं।

Jasmeet