ब्रेक से वापसी कर रहे Jasprit Bumrah को ऑस्ट्रेलिया दिग्गज Glenn McGrath ने दी अहम सलाह

punjabkesari.in Monday, Aug 07, 2023 - 08:48 PM (IST)

चेन्नई : ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा (Glenn Mcgrath) का कहना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोट से उभरकर फायदा हो सकता है और वह आईसीसी विश्व कप 2023 (ICC Cricket worldc cup 2023) में बढ़िया प्रदर्शन कर सकते हैं। बुमराह को कमर के स्ट्रेस फ्रेक्चर से उबरने में लगभग एक साल का समय लग गया और वह भारत की ओर से पिछली बार सितंबर 2022 में हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेले थे। बुमराह अब इस महीने आयरलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने जाएंगे।

 

मैकग्रा ने कहा कि हमें देखना होगा कि उसकी चोट कैसी है। मुझे लगता है वो ठीक होगा। ब्रेक से उसे मदद मिलेगी। गेंदबाजों को ब्रेक और समय की जरूरत होती है जिससे कि शरीर की ताकत वापस आ सके। वह पहले भी ऐसी स्थिति से उभर चुका है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 949 विकेट चटकाने वाले न्यू साउथ वेल्स के इस तेज गेंदबाज ने कहा कि बुमराह जब शीर्ष स्तर के क्रिकेट में वापसी करेंगे तो वह उन पर नजर रखेंगे।

 

 

मैकग्रा ने कहा कि मैंने उसे गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा है, इसलिए समय ही बताएगा। केवल वही बता सकता है कि उसकी स्थिति कैसी है। इसलिए मैं उत्सुकता के साथ उस पर नजर रखूंगा जिससे कि वह उस स्तर पर पहुंच सके जहां पर था। उन्होंने कहा कि वह जो प्रयास और ऊर्जा लगता है, उसका शरीर पर असर पड़ता है। अगर वह मैदान पर पर्याप्त प्रयास करता है तो मुझे ऐसा कोई कारण नजर नहीं आता कि वह अपनी पुरानी स्थिति पर नहीं लौट सके।

 

 

मैकग्रा ने कहा कि बुमराह के अनुभव और स्तर को देखते हुए वह वापसी करने पर पुराना जज्बा और गति हासिल करने में सफल रहेंगे। उन्होंने कहा कि उसके पास पर्याप्त अनुभव है। विश्व कप से पहले उसके पास खुद को परखने के लिए पर्याप्त मैच हैं। खेल से 11 महीने बाहर रहना लंबा समय है, उम्मीद करता हूं कि उसे वापसी के लिए कुछ ही मैच लगेंगे।

 

सीमित ओवरों में भारत की डेथ ओवरों में गेंदबाजी पिछले कुछ समय से काफी लचर रही है लेकिन मैकग्रा ने कहा कि हर टीम को समान चुनौती का समना करना पड़ रहा है। हालांकि मैकग्रा ने कहा कि भारत के पास बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की अगुआई में शानदार तेज गेंदबाजी इकाई है।

 

 

उन्होंने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक शानदार काम किया है। शमी अपने खेल को जानते हैं। उनके पास अच्छी गति है और वह गेंद को दोनों तरफ मूव करा सकते हैं। जहां तक ​​बुमराह की बात है तो जाहिर तौर पर उसका रिकॉर्ड शानदार है। सिराज ने पदार्पण के बाद से शानदार काम किया है। मैं निश्चित रूप से उन्हें दुनिया में स्तरीय (तेज) गेंदबाजी आक्रमण के रूप में आंकता हूं।
 

Content Writer

Jasmeet