ग्लाइडिंग : बैल्ट बांधना भूला, पाइलट के पैर पकड़ अढ़ाई मिनट रहा हवा में झूलता, हाथ टूटे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 27, 2018 - 06:53 PM (IST)

जालन्धर : गलती चाहे छोटी क्यों न हो कई बार बहुत भारी पड़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ है- स्विटजरलैंड घूमने गए यू-ट्यूब ब्लॉगर क्रिस ग्रुस्की के साथ। ग्लाइंडिग का अनुभव लेने क्रिस स्विटजरलैंड गए थे लेकिन इंस्ट्रक्टर की एक गलती के कारण उनकी जान पर बन आई। दरअसल ग्लाइडिंग के लिए पहाड़ से जंप लेने से पहले क्रिस ने बचाव के लिए बैल्ट नहीं बांधी थी। ग्लाइडिंग इंस्ट्रक्टर भी इसे पूरी तरह इग्नोर कर गए। नतीजा यह हुआ कि पहाड़ से जंप मारते ही क्रिस फिसल गए। उन्होंने आनन-फानन में इंस्ट्रक्टर का कंधा पकड़े रखा। लेकिन धीरे-धीरे वह फिसलते-फिसलते इंस्ट्रक्टर के पैरों तक आ गए। करीब अढ़ाई मिनट तक वह हवा में ही झूलते रहे। इमरजैंसी लैंडिंंग के दौरान हुए हादसे में क्रिस के हाथों की हड्डियां टूट गई हैं। पूरा वाक्या एक वीडियो के रूप में सामने आया है जो क्रिस ने अपने यूट्यूब चैनल पर डालने के लिए बनवाई थी। 
देखें रौंगटे खड़े करने वाली वीडियो-


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Recommended News

Related News