अलीरेजा फिरौजा नें जीता टाइटल ट्यूस्डे ब्लिट्ज़ शतरंज

punjabkesari.in Tuesday, Apr 06, 2021 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) मूलतः ईरान के पर अब फीडे से खेलने वाले 17 वर्षीय अलीरेजा फिरौजा को दुनिया का अगला सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जा रहा है कारण साफ है इस उम्र मे ही वह विश्व नंबर 11 बन गए है और लगातार शीर्ष खिलाड़ियों को पराजित कर रहे है । खासतौर पर उनकी पकड़ ऑन द  बोर्ड क्लासिकल शतरंज के साथ साथ ऑनलाइन शतरंज के फटाफट ब्लिट्ज फॉर्मेट मे भी है ,यहाँ तक की इसमें वो विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन को भी मात दे चुके है । एक बार फिर उन्होने शानदार खेल दिखाते हुए चैस डॉट कॉम का 740 खिलाड़ियों के बीच हुआ टाइटल ट्यूस्डे टूर्नामेंट जीत लिया है । पूरे टूर्नामेंट मे 11 राउंड खेलकर वह अविजित रहे और 9 जीत , 2 ड्रॉ के साथ कुल 10 अंक बनाते हुए उन्होने खिताब पर कब्जा जमाया । सभी मुक़ाबले 3 मिनट + 1 सेकंड के फॉर्मेट मे खेले गए । रूस के आलेक्से पृडोरोज़्हनी , उज्बेकिस्तान के अब्दुसत्तारोव नोदिरबेक , बेलारूस के सेरगी ज़्हिगलको और अजरबैजान के एलताज सफार्ली नें 9.5 अंक बनाए पर टाईब्रेक के आधार पर क्रमशः दूसरे से चौंथे स्थान पर रहे ।

Content Writer

Niklesh Jain