इनियन ने जीता 13वें इंटरनेशनल चेस फेस्टिवल ब्लिट्ज ओपन 2024 का खिताब

punjabkesari.in Sunday, Sep 01, 2024 - 09:54 PM (IST)

रीगा , लातविया ( निकलेश जैन ) भारत के ग्रांड मास्टर पी इनियन ने लातवियन चेस फेडरेशन और फीडे 100 - एनिवर्सरी ब्लिट्ज टूर्नामेंट 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए 10/11 अंक हासिल कर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने नजदीकी प्रतिद्वंदी से आधा अंक आगे रहते हुए स्पष्ट जीत हासिल की। जर्मनी के इंटरनेशनल मास्टर जैकब लियोन पाजेकॉन ने 9.5/11 अंक के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। वही भारतीय युवा इंटरनेशनल मास्टर इलामपार्थी एआर ने 9/11 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इलामपार्थी ने नौवें राउंड में इनियन को हराया, जो इस टूर्नामेंट में इनियन की एकमात्र हार थी।

फीडे मास्टर निरंजन नवलगुंड ने जीएम ओपन ए टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना अंतिम आईएम-नॉर्म प्राप्त किया। उन्होंने 6/9 अंक हासिल किए, 2517 की परफॉर्मेंस रेटिंग प्राप्त की, और 74.4 एलो रेटिंग अंक बढ़ाए। इसके साथ ही उन्होंने 2100-2199 रेटिंग श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ रेटिंग का पुरस्कार भी जीता।

क्लासिकल में भी रहा भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा - रिगा टेक्निकल यूनिवर्सिटी ओपन 2024 में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा है। ब्लिट्ज इवेंट में भारतीयों ने पोडियम पर दो स्थान और शीर्ष दस में चार स्थान हासिल किए। जीएम ओपन ए टूर्नामेंट में भी तीन भारतीय शीर्ष दस में रहे और फीडे मास्टर निरंजन नवलगुंड ने अपना तीसरा आईएम-नॉर्म हासिल किया और जल्द ही वह भारत के अगले इंटरनेशनल मास्टर होंगे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Niklesh Jain

Related News