यूट्यूब को गुरू बना कर जीता कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड

punjabkesari.in Saturday, Apr 14, 2018 - 01:47 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के 10वें दिन भारत के नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड जीत कर इतिहास रच दिया। दरअसल,  इस इवेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाले वह पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। स्पर्धा का रजत पदक आस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की।

नीरज हरियाणा के सोनीपत जिले के कांदरा गांव के है और उनके पिता किसान हैं। नीरज ने कभी भी किसी कोच से इस खेल की औपचारिक ट्रेनिंग नहीं ली। उन्होंने यूट्यूब पर वीडियो देखकर इस खेल को सीखा और अब 20 साल की उम्र में उन्होंने कॉमनवेल्थ में गोल्ड जीतने का रिकॉर्ड बना डाला।

वहीं इसी स्पर्धा में एक और भारतीय विपिन कशाना पांचवें स्थान पर रहे। नीरज ने फाइनल में 86.47 मीटर की दूरी तय करते हुए सोने का तमगा हासिल किया। स्पर्धा का रजत पदक ऑस्ट्रेलिया के हेमिश पीकॉक के नाम रहा, जिन्होंने 82.59 की दूरी तय की। ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स 82.20 की दूरी तय कर कांस्य पदक अपने नाम करने में सफल रहे। विपिन ने 77.87 की दूरी तय करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया।

Punjab Kesari