गोल्फ : अर्जुन अटवाल ने होंडा क्लासिक के लिए किया क्वालीफाई

punjabkesari.in Wednesday, Feb 26, 2020 - 11:16 PM (IST)

फ्लोरिडा : अर्जुन अटवाल ने पीजीए टूर के सबसे कड़े मंडे क्वालीफायर के जरिये 70 लाख डालर इनामी होंडा क्लासिक गोल्फ टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया। इस टूर्नामेंट के लिए चार स्थान दांव पर लगे थे। अटवाल ने 67 का स्कोर बनाया लेकिन 3 अन्य ने 66 के कार्ड खेले। कनाडा के एडम स्वेनसन ने भी 67 का स्कोर बनाया जिससे उन्हें अटवाल के साथ प्ले आफ खेलना पड़ा। अटवाल ने प्ले आफ में बाजी मारकर होंडा क्लासिक में जगह बनाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jasmeet

Related News