गोल्फर निक फाल्डो ने कराई चौथी शादी, नई पत्नी की है सातवीं
punjabkesari.in Saturday, May 08, 2021 - 03:02 PM (IST)
नई दिल्ली : गोल्फ के लीजैंड प्लेयर निक फाल्डो ने पूर्व टॉपलेस मॉडल लिंडसे डी मार्को के साथ शादी कर ली है। निक की यह चौथी शादी है जबकि डी मार्को जोकि ड्रग्स बेचने जैसे आरोपों के कारण जेल की हवा भी खा चुकी है, सातवीं बार दुल्हन बनी है। 58 साल की डी मार्को ने शादी के बाद ही अपना नाम बदलकर लिंडज फाल्डो रख लिया है। उनकी प्रोफाइल पिक्चर में वह छह बार के मेजर चैम्पियन पति निक के साथ दिख रही है। दोनों ही जेम्स बॉन्ड और बॉन्ड गर्ल की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं।
मिरर को दी एक इंटरव्यू में एक सूत्र ने कहा कि लिंडज को वह सब कुछ निक के रूप में मिल गया जो वह हमेशा चाहती थी। हैंडसम पति, दयालु, पैसे वाला आदि। लिंडज के पुराने पति रैंडी हेन ने कहा कि यह उसके लिए अच्छा है। यह उसकी सातवीं शादी है। बता दें कि फाल्डो और डी मार्को ने पिछले साल ही सगाई की घोषणा की थी। शादी से पहले भी डी मार्को ने सगाई के दौरान मिली महंगी अंगूठी दिखाते सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी।