ग्रासकोर्ट पर सकारात्मक होकर खेलने से मिलेंगे अच्छे नतीजे : भूपति

punjabkesari.in Sunday, Nov 25, 2018 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय टेनिस खिलाडिय़ों ने ग्रास कोर्ट पर बीते कुछ समय में सकारात्मक नतीजे हासिल किए हैं। इसका फायदा भारतीय सितारों को फरवरी में इटली के खिलाफ मुकाबले में होगा। उक्त बात डेविस कप के गैर खिलाड़ी कप्तान महेश भूपति ने कही। भूपति जोकि एक प्रमोशनल इवैंट में पहुंचे थे, ने कहा रामकुमार इस साल न्यूपोर्ट ओपन के फाइनल में पहुंचे, प्रजनेश ने डेनिस शापोवालोव को शिकस्त दी। इससे लगता है कि ग्रासकोर्ट हमारे लिए फायदेमंद होगा।

विश्व रैंकिंग में 13वें स्थान पर काबिज फैबियो फोगनिनी के नेतृत्व में डेविस कप में इटली की टीम हार्ड और क्ले कोर्ट पर भारत से बेहतर है लेकिन ग्रास कोर्ट पर वे संघर्ष कर सकते है। 6 खिलाडिय़ों की टीम के साथ 2 दिनों में तीन सेट के मैचों के डेविस कप के नये प्रारूप के पूछे जाने पर भूपति ने कहा कि इससे भारत को फायदा होगा।

Jasmeet