मुंबई में IPL की मेजबानी के लिए सरकार ने दिया सहयोग का आश्वासन : BCCI

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा है कि मुंबई में आईपीएल के आगामी सत्र की मेजबानी के लिए सरकार ने पूरा सहयोग करने का आश्वासन दिया है। इस बात का जानकारी बीसीसीआई ने दी है। 

बीसीसीआई के मुताबिक मुंबई में आईपीएल के आयोजन को लेकर गत बुधवार को आईपीएल के अध्यक्ष ब्रिजेश पटेल, बीसीसीआई के कार्यवाहक मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) हेमांग अमीन और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के कई अधिकारियों ने बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष एवं महा विकास अगाड़ी के प्रमुख नेता शरद पवार से मुलाकात की है। 

पवार ने यह आश्वासन दिया है कि राज्य सरकार मुंबई में आईपीएल मैचों के आयोजन के लिए हर संभव प्रयास करेगी। बीसीसीआई ने कहा कि वह आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से शेड्यूल को मंजूरी देने के बाद मैचों की तारीखों की घोषणा की आएगी। गवर्निंग काउंसिल की बैठक अगले कुछ दिनों में हो सकती है। 

Content Writer

Sanjeev