सरकार ने पहलवानों के साथ समझौता करने का प्रयास रखा जारी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 12:40 PM (IST)

नयी दिल्ली : ओलंपिक कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया की अगुवाई में शीर्ष पहलवानों की खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ उनके आवास पर बुधवार की सुबह बैठक शुरू हो गई। सरकार ने भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे पहलवानों के साथ समझौता करने का प्रयास जारी रखा है। 

आपको बता दें कि पिछले एक महीने से भी अधिक समय से चल रहे गतिरोध को समाप्त करने के लिए यह बैठक ठाकुर ने बुलाई है। सरकार और प्रदर्शन कर रहे पहलवानों के बीच यह दूसरे दौर की बातचीत है। पहलवानों ने शनिवार की रात को गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी। पहलवान बृजभूषण की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, जिस पर उन्होंने एक नाबालिग सहित साथ महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है

News Editor

Rahul Singh