Paris Olympics : ''सरकार ने उनकी ट्रेनिंग पर दो करोड़ खर्च किए...'': मनु भाकर की जीत पर केंद्रीय खेल मंत्री ने बधाई दी

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2024 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली : पेरिस ओलंपिक 2024 में मनु भाकर के ऐतिहासिक कांस्य पदक जीतने के बाद केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने निशानेबाज को उनकी जीत पर बधाई दी और उनके प्रशिक्षण के पीछे की कड़ी मेहनत और खर्च का खुलासा किया। भाकर ने रविवार को महिला एयर पिस्टल स्पर्धा के फाइनल में कांस्य पदक हासिल करने के लिए तीसरा स्थान हासिल किया। वह ओलंपिक में निशानेबाजी में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। 

पीएम मोदी ने 'खेलो इंडिया' की शुरुआत की

जीत के बाद मंडाविया ने कहा, 'पेरिस ओलंपिक में पहला कांस्य पदक जीतकर मनु भाकर ने भारत को गौरवान्वित किया है। बातचीत में उन्होंने कहा कि वह 'खेलो इंडिया' का हिस्सा रही हैं। मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि पीएम मोदी ने 'खेलो इंडिया' की शुरुआत की और इस पहल के तहत देश में खेलों का बुनियादी ढांचा तैयार किया गया, खेल प्रतिस्पर्धा को बढ़ाया गया और स्कूल और कॉलेज स्तर पर खेल प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए परियोजनाएं शुरू की गईं। पहचानी गई प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने के लिए अच्छे कोच रखे गए, उन्हें अच्छी ट्रेनिंग दी गई और टॉप्स योजना के तहत यह सुनिश्चित करने की व्यवस्था की गई कि उन्हें किसी भी तरह की आर्थिक तंगी का सामना न करना पड़े।' 

मनु की ट्रेनिंग पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए 

मंडाविया ने खुलासा किया कि मनु की ट्रेनिंग पर करीब दो करोड़ रुपए खर्च किए गए और इसके लिए उन्हें जर्मनी और स्विट्जरलैंड भेजा गया। उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि अन्य एथलीट भी ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा, 'मनु भाकर की ट्रेनिंग पर करीब 2 करोड़ रुपए खर्च किए गए। उन्हें ट्रेनिंग के लिए जर्मनी और स्विट्जरलैंड भेजा गया। उन्हें मनचाहा कोच नियुक्त करने के लिए वित्तीय मदद दी गई। हम सभी एथलीटों को यह इकोसिस्टम मुहैया करा रहे हैं, ताकि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें। मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे एथलीट पेरिस ओलंपिक में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' 

एथलीटों को प्रोत्साहित करें 

आज हो रही शूटिंग और तीरंदाजी प्रतियोगिताओं के बारे में मनविया ने कहा, 'आज शूटिंग और तीरंदाजी प्रतियोगिताएं हो रही हैं। हमें सोशल मीडिया पर #CheerForBharat के साथ अपने एथलीटों को प्रोत्साहित करना चाहिए और उनका हौसला बढ़ाना चाहिए। हमें उम्मीद है कि हमारे एथलीट अच्छा प्रदर्शन करेंगे।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Related News