यूनान ने ओलंपिक मशाल टोक्यो आयोजकों को सौंपी

punjabkesari.in Thursday, Mar 19, 2020 - 10:33 PM (IST)

एथेंस : टोक्यो ओलंपिक 2020 की ओलंपिक मशाल को गुरूवार को एथेंस स्टेडियम में हुए एक कार्यक्रम में एक छोटे जापानी शिष्टमंडल को सौंप दिया गया। दशकों से मशाल प्रज्ज्वलन और मशाल सौंपने के समारोहों का आयोजन कर रही है लेकिन ओलंपिक समिति (एचओसी) के अध्यक्ष स्पाइरोस कैपरालोस ने मशाल अटलांटा ओलंपिक में 1996 में तैराक रहे और वर्तमान में यूनान में यूनिसेफ के लिए बतौर शिक्षा प्रमुख काम कर रहे नाओको इमोतो को सौंपी।

PunjabKesari

अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के भी सदस्य कैपरालोस ने मशाल सौंपने से पहले अपने संक्षिप्त भाषण में टोक्यो को ओलम्पिक की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं। इसके बाद टोक्यो आयोजक समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी ने अपना वीडियो संदेश दिया। इस आयोजन की शुरुआत ओलंपिक, यूनान और जापानी राष्ट्रगान तथा झंडे फहराने के साथ हुई। हालांकि स्टेडियम दर्शकों से खाली रखा गया था। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के कारण यूनान में मशाल रिले को 12 मार्च को प्राचीन ओलंपिया में मशाल प्रज्ज्वलित करने के अगले दिन स्थगित कर दिया गया। रिले जापान में जाकर खेलों के मुख्य स्थल पर समाप्त होगी। ओलम्पिक 24 जुलाई से शुरू होंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Raj chaurasiya

Recommended News

Related News