ग्रीजमैन को ‘और अधिक योगदान’ करना होगा: डेसचैम्प्स

punjabkesari.in Sunday, Jun 17, 2018 - 07:43 PM (IST)

पेरिसः विश्व कप के शुरूआती मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फ्रांस के कोच डिडिएर डेसचैम्प्स ने आज कहा कि टीम के अहम खिलाड़ी एंटोइन ग्रीजमैन को ‘और अधिक योगदान’ करना चाहिए।

फ्रांस लचर प्रदर्शन के बावजूद ग्रुप सी के इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराने में कामयाब रहा।  एटलेटिको मैड्रिड के 27 साल के स्टार फुटबालर ग्रीजमैन को आस्ट्रेलियाई डिफेंस ने काफी देर तक रोके रखा। उन्होंने पेनल्टी को गोल में बदल कर फ्रांस का खाता खोला।

डेसचैम्प्स ने फ्रेंच टीवी चैनल टीएफ 1 से कहा, ‘‘ एंटोइन (ग्रीजमैन) हमारे आक्रमण का नेतृत्व करते हैं और करते रहेंगे। शायद वह पूरी तरह लय में नहीं थे। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘ यह सही है वह थोड़ा गुस्से में था , ऐसा होता है। वह बहुत महत्वाकांक्षी खिलाड़ी है लेकिन लॉकर रूम, टीम बस और बेस कैम्प में वह काफी खुश रहता है। ’’ ग्रीजमैन ने 21 अंतरराष्ट्रीय गोल किये हैं जिसमें यूरो 2016 में किये पांच गोल शामिल हैं।
 

 

Yaspal