जर्मनी की ग्रेंकेबैंक टीम नें जीती विश्व कॉर्पोरेट शतरंज चैंपियनशिप

punjabkesari.in Monday, Feb 22, 2021 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली ( निकलेश जैन ) फीडे विश्व कॉर्पोरेट शतरंज ऑनलाइन चैंपियनशिप का पहला संसकरण का खिताब जर्मनी के खाते मे आया और रूस को उपविजेता के स्थान से संतोष करना पड़ा । जर्मनी के बडेन बडेन में स्थित ग्रेंके बैंक की टीम नें रूस की एसबीईआर टीम को बेस्ट ऑफ टू के मुक़ाबले मे बेहद करीबी स्कोर 2-2 और 2.5-1.5 के अंतर से पराजित कर दिया । एसबीईआर के टीम मे विश्व नंबर 4 इयान नेपोंनियची  भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके  तो ग्रेंके के विश्व के 160वे नंबर के खिलाड़ी जॉर्ज मेएर नें टीम को जीत दिला दी । ग्रेंके नें 78 देशो की 288 कॉर्पोरेट टीम के बीच में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब हासिल किया प्रतियोगिता मे विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन समेत कुल 1467 खिलाड़ियों नें भाग लिया  ।ग्रेंके की टीम मे उनके अलावा टीम महिलाओं नें भाग लिया जो थी अलिना काशलिन्सक्या ,क्लेक मारी और इनना अगरेस्ट शामिल थे जबकि एसईबीआर टीम मे अलेक्ज़ेंडर कड़तस्की मकसीम लावरोव और मारिया कोमीयगीना शामिल थे ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niklesh Jain

Recommended News

Related News