GT vs DC : राहुल तेवतिया ने तोड़ा जोस बटलर का सपना, फिर भी दिखे मुस्कराते
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 08:15 PM (IST)

खेल डैस्क : अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज जोस बटलर ने 97 रन बनाकर अपनी टीम को दिल्ली कैपिटल्स के ऊपर जीत दिला दी। बटलर इस महत्वपूर्ण मुकाबले के दौरान शतक पूरा नहीं कर पाए क्योंकि आखिरी ओवरों में गुजरात के ही राहुल तेवतिया ने उन्हें स्ट्राइक ही नहीं दी और 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर ही अपनी टीम को जीत दिला दी। बटलर अगर शतक लगाने में कामयाब होते तो यह उनका 8वां आईपीएल शतक होता। वह इस लिस्ट में विराट कोहली की बराबरी कर रहे होते। लेकिन तेवतिया के कारण वह ऐसा कर ही नहीं पाए। बावजूद इसके मैच खत्म होने पर बटलर को मुस्कराते हुए देखा गया। उनकी मुस्कराहट और खेल भावना देखकर कांमेंटेटर भी काफी खुश नजर आए।
आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा शतक
8 शतक : विराट कोहली
7 शतक : जोस बटलर
6 शतक : क्रिस गेल
4 शतक : केएल राहुल, डेविड वॉर्नर, शेन वॉटसन
3 शतक : संजू सैमसन, एबी डीविलियर्स, शिखर धवन
A special knock in the chase ✅
— IndianPremierLeague (@IPL) April 19, 2025
🔝 of the table ✅#GT come up with a brilliant effort to seal the all-important 2️⃣ points
Updates ▶ https://t.co/skzhhRWvEt#TATAIPL | #GTvDC | @gujarat_titans pic.twitter.com/MZeRAEA2Xi
आईपीएल 2025 सीजन में जोस बटलर
54 बनाम पंजाब किंग्स
39 बनाम मुंबई इंडियंस
73* बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
0 बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
36 बनाम राजस्थान रॉयल्स
16 बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स
97* बनाम दिल्ली कैपिटल्स
बटलर 7 पारियों में 315 रन बना चुके हैं जिसमें तीन अर्धशतक शामिल है। वह ऑरेंज कैप की रेस में टॉप तीन में पहुंच गए हैं।
बता दें कि बटलर ने राजस्थान रॉयल्स के लिए 7 आईपीएल शतक बनाए हैं, जिससे वह विराट कोहली (8) के बाद आईपीएल इतिहास में दूसरे सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनका सबसे शानदार सीजन 2022 था, जिसमें 4 शतक लगे और उन्होंने 1 आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा शतक लगाने के कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की। उनके 3 शतक (106* बनाम आरसीबी 2022, 100* बनाम आरसीबी 2024, 107* बनाम केकेआर 2024) नाबाद रहे और सफल रन-चेज के दौरान आए। बटलर अब आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं, जिन्हें 15.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।
ऐसा रहा मुकाबला
गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है। दिल्ली ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 203 रन बनाए। इस दौरान आशुतोष शर्मा ने 19 गेंदों पर 37 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी गुजरात की ओर से जोस बटलर ने 54 गेंदों पर 97 तो रुदरफोर्ड ने 34 गेंदों पर 43 रन बनाकर जीत की राह खोल दी। आखिरी ओवरों में बटलर के पास शतक बनाने का मौका था लेकिन राहुल तेवतिया ने एक छक्का और एक चौका मारकर मैच खत्म कर दिया। उन्होंने बटलर को स्ट्राइक ही नहीं दी। अगर बटलर शतक बनाते तो उनके आईपीएल में आठ शतक हो जाते और वह विराट कोहली की बराबरी पर आ जाते।