GT vs RR : गुजरात का यह गेंदबाज बजा सकता है Jos Buttler की घंटी, आंकड़ें हैं बेहद खतरनाक

punjabkesari.in Wednesday, Apr 13, 2022 - 11:01 PM (IST)

खेल डैस्क : राजस्थान और गुजरात की टीमें आईपीएल 24वें मैच के लिए डा. डीवाई पाटिल स्टेडियम में वीरवार को आमने-सामने होंगे। राजस्थान अभी प्वाइंट टेबल में पहले नंबर पर बना हुआ है वहीं गुजरात की टीम चौथे स्थान पर है। राजस्थान को अपने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर पर भरोसा है लेकिन अगर आंकड़े देखें जाए तो गुजरात के स्पिनर राशिद खान उनपर भारी  पड़ते नजर आ रहे हैं।


राशिद ने महज 28 गेंदें फेंककर बटलर को चार बार पवेलियन लौटाया है। ऐसे में इनके बीच रोचक मुकाबले होने की संभावना है। इस सीजन की बात की जाए तो हैदराबाद के खिलाफ पहले मुकाबले में बटलर ने 35, मुंबई के खिलाफ 100 तो बेंगलुरु के खिलाफ नाबाद 70 रन बनाए हैं। चौथे मैच में लखनऊ के खिलाफ वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। वह ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं।

जोस बटलर बनाम 
हार्दिक पांड्या : 33 गेंद, 15 गेंद, 0 आऊट, 220 स. रेट
राशिद खान : 18 गेंद, 28 गेंद, 4 आऊट, 64 स. रेट
लॉकी फग्र्यूसन : 24 गेंद, 21 गेंद, 1 आऊट, 114 स. रेट (वनडे)
मोहम्मद शमी : 25 गेंद, 20 गेंद, 1 आऊट, 125 स. रेट
आर साईं किशोर : पहली बार खेलेंगे।

जोस बटलर के आईपीएल रिकार्ड पर नजर दौड़ाई जाए तो उन्होंने 69 गेंदों में 2186 रन बना लिए हैं। उनके नाम पर 2 शतक और 12 अर्धशतक भी हैं। सीजन का पहला शतक भी उन्होंने ही लगाया। वह इंगलैंड के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने आईपीएल में 2 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 209 चौके और 105 छक्के निकल चुके हैं। 

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
राजस्थान रॉयल्स : जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रस्सी वैन डेर डूसन, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, कुलदीप सेन, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल

गुजरात टाइटन्स : मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, लॉकी फग्र्यूसन, मोहम्मद शमी, आर साई किशोर

 

यह भी पढ़ें:-  गोल्फर Paige Spiranac ने फूलों से ढंकी अपनी बॉडी, INSTA पर शेयर की तस्वीर

 

Content Writer

Jasmeet