GT vs RR, Qualifier 1 : बारिश डाल सकती है खलल, मैच से पहले इन बातों पर डालें नजर

punjabkesari.in Tuesday, May 24, 2022 - 12:50 PM (IST)

स्पोर्ट्स डेस्क : गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का पहला क्वालीफायर मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान में आज शाम 7.30 बजे खेला जाएगा। जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में पहुंच जाएगी जबकि हारने वाली टीम के पास क्वालीफायर 2 में एक मौका और होगा। 

हेड टू हेड 

दोनों टीमों के बीच फिलहाल एक ही मैच खेला गया है और नतीजा गुजरात के पक्ष में रहा है। 

पिच रिपोर्ट 

पूरे मैच के दौरान पिच बल्लेबाजी के अनुकूल रहने की उम्मीद है। स्पिनरों के लिए भी इस मैच में विकेट लेने में आसानी होने की संभावना है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करने की सोच सकती है। 

मौसम 

मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और तापमान 28 से 36 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है। वहीं उमस 70 प्रतिशत तक हो सकती है। मैच के बीच बारिश खेल खराब कर सकती है। 

ये भी जानें 

लक्ष्य प्राप्ति के दौान टाइटन्स ने अंतिम ओवर में अपने सभी छह मैच जीते हैं जोकि आईपीएल में एक सीजन में एक टीम द्वारा सबसे अधिक है।
आईपीएल 2021 में राजस्थान ने स्पिन के सबसे कम ओवरों का इस्तेमाल किया और इस साल स्पिन चार्ट में शीर्ष पर है।
चहल इस सीजन में डेथ ओवरों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जबकि राशिद इस चरण के सबसे किफायती गेंदबाजों में से हैं। 

संभावित प्लेइंग 11 

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड / अल्जारी जोसेफ, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबेद मैककॉय


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sanjeev

Recommended News

Related News